• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा की 4 लाख सिख संगत करेगी 164 उम्मीदवारों का फैसला

चंडीगढ़ 19 जनवरी 2025 हरियाणा में आज होने वाले सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कमेटी के चुनाव के लिए प्रदेशभर में कुल 40 वार्ड बनाए गए हैं। इसके लिए 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव के लिए कुल 390 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिसमें हरियाणा के करीब 4 लाख सिख भाग लेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में कुल 49 सदस्य होंगे। इसमें 40 सदस्य चुनाव के जरिए चुने जाएंगे। अन्य 9 नामित होंगे।

इन चुनावों में मुख्य रुप से 4 सिख नेताओं बलजीत सिंह दादूवाल, जगदीश सिंह झींडा, बलदेव सिंह कायमपुरी और दीदार सिंह नलवी के गुटों में मुकाबला है। कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव को रोचक बना रहे हैं। दादूवाल की टीम शिरोमणि अकाली दल (हरियाणा) आजाद के बैनर तले चुनाव लड़ रही है। झींडा ने पंथक दल झींडा के बैनर तले अपनी पसंद के उम्मीदवारों को उतारा है। कायमपुरी की टीम हरियाणा सिख पंथक दल के बैनर तले चुनाव लड़ रही है। दीदार सिंह नलवी के उम्मीदवार सिख समाज संस्था के प्रत्याशियों के रुप में ताल ठोक रहे हैं। मतदान के बाद शाम में गुरूद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एच.एस.भल्ला का कहना है कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूरे किए जाएंगे। 11 साल बाद हो रहे हैं चुवाल, खत्म होगी एडहॉक कमेटी-एच.एस.जी.एम.सी. का चुनाव 11 साल बाद होने जा रहा है। दरअसल पूर्व की हुड्डा सरकार ने हरियाणा में अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी बनाने का फैसला किया था। इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई, जहां बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के फैसले को सही ठहराया था। इस दौरान एडहॉक कमेटी का गठन होता रहा है, लेकिन इस बार चुनावों के बाद हरियाणा के गुरुद्वारों के प्रबंधन का पूरा जिम्मा निर्वाचित कमेटी के पास रहेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तथा राज्य चुनाव आयोग ने किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव में भागीदारी करने की अनुमति नहीं दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *