• Thu. Dec 11th, 2025

हरियाणा सरकार ने किसानों और मजदूरों को दी राहत, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ 11 दिसंबर 2025 हरियाणा सरकार ने बीते दिन किसानों व मजदूरों को राहत दी। वहीं शहरों के विकास के लिए प्रदेश का खजाना खोला। सीएम सैनी ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) से जुड़े किसानों व मजदूरों के ऋण के निपटान के लिए एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की। इसके तहत छह लाख 81 हजार 182 किसानों व मजदूरों के ब्याज के 2266 करोड़ रुपये माफ किए जाएंगे। 

बताया जा रहा है कि मानसून सीजन में बाढ़ से प्रभावित 53,821 किसानों को करीब 116 करोड़ रुपये मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। बाजरा भावांतर योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 57 हजार किसानों को 358 करोड़ 62 लाख रुपये जारी किए गए। शहरों में विकास की गति देने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और विभिन्न महानगरीय विकास प्राधिकरणों को 1700 करोड़ रुपये दिए गए। नायब सैनी ने कहा कि अगस्त-सितंबर में हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इससे हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। नुकसान की भरपाई के लिए 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *