• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana: किसानों को दिवाली की खुशखबरी, गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी

20 अक्टूबर 2025 : हरियाणा के गन्ना किसानों को सैनी सरकार ने दिवाली की सौगात दी है। सीएम सैनी ने प्रति क्विंटल गन्ने के दामों में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अगेती और पछेती गन्ने की किस्मों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। सैनी सरकार का दावा है कि हरियाणा में गन्ने के दामों में बढ़ोतरी के बाद किसानों को देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा। 

अगेती किस्म की गन्ने की फसल का मूल्य 

प्रदेश में अगेती किस्म की गन्ने की फसल 400 रुपये प्रति क्विंटल के बजाय अब 415 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य तय कर दिया है। 

पछेती किस्म की गन्ने की फसल का मूल्य

प्रदेश में पछेती किस्म की गन्ने की फसल  393 रुपये के बजाय 408 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मूल्य मिलेगा। पछेती किस्म के लिए भी 15 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है।

नवंबर 2023 में हुई थी गन्ने के दामों में बढ़ोतरी

बता दें नवंबर 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की थी। उस समय गन्ने के भाव में 14 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करते हुए 372 रुपये से 386 कर दिया था। साथ ही सरकार की घोषणा के अनुसार अक्तूबर-नवंबर 2024 में गन्ने के दामों को 400 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *