• Sat. Jan 10th, 2026

Haryana: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार, रूट और सुविधाएं तैयार

चंडीगढ़ 07 जनवरी 2026 हरियाणा में जल्द देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की सीटी बजने वाली है। उत्तर रेलवे द्वारा जींद और सोनीपत के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस ट्रेन को ईंधन आपूर्ति के लिए जींद में स्थापित किए गए हाइड्रोजन प्लांट को अंतिम कमीशनिंग एवं नियमित संचालन दौरान स्थिर और निर्वाध 11 के.वी. विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को इस संबंधी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्लांट की वर्तमान विद्युत आपूर्ति स्थिति, बैकअप व्यवस्थाओं और भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि महत्वाकांक्षी इस परियोजना के लिए भविष्य में किसी प्रकार की बाधा न आए इसके लिए बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाए तथा वैकल्पिक व्यवस्था और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को भी सुदृढ़ रखा जाए।

बैठक में अवगत करवाया गया कि इस हाइड्रोजन ट्रेन परियोजना के लिए जींद में 3000 किलोग्राम भंडारण क्षमता का देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया गया है जो अब कमीशनिंग के अंतिम चरण में है। चूंकि यह प्लांट 24X7 आधार पर संचालित होगा। इसलिए निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। डी.एच.बी.वी.एन. के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि प्लांट को स्थिर विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त निगरानी एवं त्वरित रख-रखाव की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *