• Fri. Dec 5th, 2025

मदद के बहाने ठगी, महिला समेत साथी गिरफ्तार

डबवाली 19 मार्च 2025 : औरत लिफ्ट लेती थी, उसके बाद वह और उसके साथी मिलकर लिफ्ट देने वाले से छेड़छाड़ व अन्य आरोप लगाकर ब्लैकमेल का अपराध करते थे। अब क्योंकि मामला इज्जत से जुड़ा होता है। इसलिए निर्दोष लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक गिरोह डबवाली में सक्रिय हुआ और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल डबवाली के थाना सदर के अंतर्गत चौकी चौटाला पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने के मामले में आरोपी को 20 हजार रुपए की ब्लैकमेलिंग राशि के साथ रंगे हाथों काबू किया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कृष्ण कुमार ऊर्फ विक्की पुत्र पवन कुमार निवासी नरसिंह कालोनी डुमवाली के रूप में हुई है। इस संबंध में निर्भय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मसीतां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 3 मार्च को शाम के समय वह अपनी स्कूटी पर लखुआना से अपने गांव मसीतां जा रहा था। जो रास्ते में एक औरत ने उससे लिफ्ट मांगी जो उसके द्वारा लिफ्ट देने पर कुछ ही दूरी पर 3 नौजवानों ने उसकी स्कूटी रुकवा ली और कहा कि तुम हमें रुपए दे दो नहीं तो हम आपको हमारी औरत के साथ छेड़खानी करने के झूठे मुकद्दमें में आपको फंसवा देंगे।

शिकायतकर्ता ने डर के मारे अपनी जेब से 14 हजार रुपए नकद व 1 हजार रुपए ऑनलाइन आरोपियों के खाते में डाल दिए और आरोपियों द्वारा 20 हजार रुपए की और मांग की गई। जो शिकायत के आधार पर सदर थाना की एक पुलिस टीम शिकायतकर्ता को साथ लेकर बताई गई जगह पब्लिक आयुर्वैदिक क्लिनिक मंडी डबवाली क्षेत्र में पहुंची। पुलिस पार्टी बताई गई जगह से थोड़ी पीछे खड़ी हो गई और शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए भेज दिया। इसी दौरान आरोपी कृष्ण कुमार को 20 हजार रुपए की ब्लैकमेलिंग राशि के साथ काबू कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर में ब्लैकमेल करने का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और गिरफ्तार किए गए आरोपी कृष्ण को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *