• Fri. Dec 5th, 2025

शहर के मशहूर बर्गर वाले को लाखों का जुर्माना, अवैध काम करता पाया गया

लुधियाना  13 सितंबर 2025एनफोर्समैंट विंग द्वारा बाबा जी बर्गर वाले के मालिक रविंदर पाल सिंह के खिलाफ 7.5 लाख रु. का भारी भरकम जुर्माना ठोकने सहित एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।  उक्त गंभीर मामले को लेकर पावर कॉम एनफोर्समैंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रमेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल टाऊन की मुख्य मार्कीट में बाबा जी बर्गर वाले रविंद्र पाल सिंह द्वारा पिछले लंबे समय से चौंक में लगे हुए ट्रांसफॉर्म पर कुंडी डालकर बिजली की खुलेआम चोरी की जा रही थी।

डिप्टी चीफ इंजीनियर रमेश कौशल ने बताया कि इस गंभीर मामले पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की और मौके पर ही एंटी पावर थैफ्ट पुलिस टीम को बुलाकर 7.5 लाख रु का जुर्माना लगाने सहित दुकानदार रविंद्र पाल सिंह के खिलाफ बिजली एक्ट 2003 की धारा 135 के तहत एफ.आई. आर दर्ज की गई है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन मॉडल टाऊन कार्यालय में तैनात संबंधित एस.डी.ओ. एवं जे.ई. को भी नोटिस जारी करते हुए जवाबतलबी की जा रही है कि एस.डी.ओ और जे.ई. द्वारा आरोपी के खिलाफ समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा बिजली चोरी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और बिजली चोरी कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भविष्य के दिनों में भी पावर कॉम विभाग की एनफोर्समैंट टीम और एंटी पावर थैफ्ट के पुलिस दस्ते द्वारा शहर भर में औचक चैकिंग अभियान छेड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *