• Fri. Dec 5th, 2025

संदिग्ध हालत में युवक-युवती के शव मिले, इलाके में सनसनी

4 अगस्त 2024: गांव कोटगुरु में डूमवाली खदान से निकलने वाली कोटगुरु सब माइनर में पुल के पास पानी में से एक युवक और एक युवती के संदिग्ध हालात में शव बरामद हुए हैं जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव के पूर्व सरपंच बलकरण सिंह ने बताया कि सुबह दोनों के शव कस्सी के पुल के नीचे 20 फीट की खाई में फंसे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना संगत पुलिस स्टेशन को दी, जहां पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहारा जन सेवा (रजि.) के स्वयंसेवकों की मदद से शवों को रजबाहा से बाहर निकाला गया।

पूर्व सरपंच बलकरण सिंह ने आगे बताया कि लड़की का शव 4-5 दिन पुराना लग रहा है, जबकि लड़के का शव सही हालत में पड़ा हुआ था। लड़की देखने में नेपाली लग रही थी जिसने कैपरी और लोअर पहनी हुई थी और युवक पंजाबी लग रहा था। युवती के शरीर पर चोटों के निशान भी दिख रहे थे। सहायक थानेदार जगरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इसकी सूचना गांव के पूर्व सरपंच बलकरण सिंह ने दी थी, जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और सहारा जन सेवा कार्यकर्ताओं की मदद से शव को कस्सी से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है, जबकि युवती की उम्र 18 से 22 साल के बीच लग रही है। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए शवों को सहारा जन सेवा कार्यकर्ताओं की मदद से  बठिंडा के सिविल अस्पताल में बने शवगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *