• Fri. Dec 5th, 2025

CM Mann: पंजाब में सरकारी नौकरियों की बहार, युवाओं के भविष्य को मिलेगा नया मौका

पंजाब 06 अगस्त 2024 : पंजाब के फिल्लौर में आज मुख्यमंत्री मान पीपीए कार्यक्रम में आए, जहां उन्होंने 443 नये उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए। इसके साथ ही उन्होंने नये नियुक्त अफसरों को सम्मानित भी किया। 

बता दें कि इसी के साथ ही उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब जनता को सरकार पर विश्वास हो जाता है तो जनता पूरे विश्वास और मन से टैक्स देना पसंद करती है, क्योंकि उन्हें पता है कि उनका पैसे घूम कर उन्हीं पर लगेगा। अगर जब जनता का विश्वास सरकार से उठ जाए तो जनता भी टैक्स देने से मना कर देती है, तो जनता भी सोचती है सरकार को क्यों ही दे। आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह बहुत खुश है कि ढाई, तीन साल में टैक्स और जीएसटी में काफी बढ़ोतरी हुई है। 

उन्होंने आगे कहा कि इतने सालों में उन्होंने काफी स्कूल, असप्ताल बनवाए हैं और आगे भी यह काम चलता रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि कल रात 12 बजे दो टोल प्लाजा बंद हो गए हैं और इसी के चलते 19 टोल प्लाजा बंद हो चुके हैं। इस वजह से पंजाब के लोगों का 63 लाख बच चुका है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हुए कहा कि सोसाइटी में हर किसी को मौका दिया जाएगा और रिश्वत के आधार पर किसी को नौकरी नहीं मिलेगी। जो इसका हकदार होगा, उसे ही दी जाएगी। उन्होंने लोगों के हक में बहुत सी बातें बोली। आगे उन्होंने नई नियुक्त अफसरों को मन से और ईमानदारी से काम करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बुराइयां डरनी चाहिए, लोग नहीं। उन्होंने कहा कि रिटायर अफसरों की जगह के अलावा दस हजार और नियुक्तियां दी जाएगी। दो सौ मेगा वोट का डैंम बनेगा, जिसका उद्घाटन अक्तूबर में होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *