चंडीगढ़ 30 अप्रैल 2025 : पिछले 2 दिन से दिन के तापमान में गिरावट आई है, लेकिन मोहाली और चंडीगढ़ में सोमवार की रात रीजन की सबसे गर्म रात रही। मोहाली में रात का पारा 26.7 डिग्री से कम नहीं आया। वहीं, चंडीगढ़ में तापमान 26.6 डिग्री रहा। पंजाब और हरियाणा के सभी शहरों और दिल्ली समेत ट्राईसिटी की रात का पारा सबसे ज्यादा रहा।
हालांकि रात का तापमान रीजन में सबसे ज्यादा दर्ज होने के बावजूद मंगलवार दोपहर पारा 35 डिग्री के आसपास रहा। दिन के तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला आने वाले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। उत्तर भारत के मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से 5 मई तक चंडीगढ़ समेत आसपास के एरिया में बादलों के साथ तेज आंधी और हलकी बूंदाबांदी से गर्मी का असर कम रहेगा।
दो सिस्टम मई का पहला हफ्ता नहीं होने देंगे गर्म
30 अप्रैल से एक साथ बन रहे दो सिस्टम उत्तर भारत के शहरों एक हफ्ते तक गर्मी के तेवर ढीले रखेंगे। मध्यप्रदेश की तरफ से आगे बढ़ रही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिम से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के 2 स्पैल की वजह से 5 मई तक बादल छाए रहेंगे। पहली मई को 50 किलोमीटर कर रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है। इसके बाद 5 मई तक 30 से 40 किमी की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पहली, 3 और 4 मई को बारिश का भी अनुमान है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के दोनों स्पैल का करंट आगे बढ़ने की बजाय उत्तर भारत में ही टिका रहेगा। इस वजह से पश्चिमी विक्षोभ एक से 4 मई तक ज्यादा सक्रिय रहेगा।
