चंडीगढ़, 19 फरवरी 2025 : बुधवार से अगले दो-तीन दिनों तक शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ का नया स्पैल पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ला सकता है, जबकि चंडीगढ़ समेत मैदानी क्षेत्रों में बादलों के साथ धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, ठंड में कोई खास इजाफा नहीं होगा और दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहेगा। मंगलवार को भी हल्के बादल छाए रहे, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 और 10.9 डिग्री दर्ज किया गया।
सर्दियों में 50% कम हुई बारिश
इस बार ठंड और कोहरे के साथ बारिश भी औसत से काफी कम रही है। इसकी मुख्य वजह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और ठंडी हवाओं का अभाव बताया जा रहा है। सर्दियों के दौरान कुल 9 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए, लेकिन इनमें से केवल 3 ही बारिश लेकर आए। नतीजतन, 1 जनवरी से अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 50% तक कम रहा। इस अवधि में महज 28.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से आधी है।
