• Fri. Dec 5th, 2025

बड़ी खबर: Shooter Manu Bhakar के नानी-मामा की सड़क हादसे में मौत

चरखी दादरी 19 जनवरी 2025 : हरियाणा के चरखी दादरी से दुखद खबर सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी व ब्रेजा गाड़ी की टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस जांच में जुटी। 

बता दें कि 2 दिन पहले ही मन्नू भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था।  मनु भाकर को शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 22 वर्षीय मनु भाकर पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह ओलंपिक के एक संस्करण दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई थीं। ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भाकर तीसरा पदक जीत सकती थीं, अगर वह महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर नहीं आतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *