07 सितंबर 2025: मुंबई में 10 दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन शनिवार (6 सितंबर ) को अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने भगवान गणेश को विदाई दी. सुबह से हल्की बारिश के बीच लोग ढोल-ताशे की थाप और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर उमड़ पड़े. लोगों का उत्साह और भक्ति का जज़्बा देखते ही बन रहा था.
18,000 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन
बीएमसी के अनुसार रात 9 बजे तक मुंबई के विभिन्न जलाशयों और कृत्रिम तालाबों में 18,186 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसमें 1,058 सार्वजनिक मंडलों और 258 देवी प्रतिमाएं शामिल थीं. लालबाग, परेल, कालाचौकी और मध्य मुंबई के अन्य हिस्सों से शोभायात्राएं समुद्र तट की ओर बढ़ीं.
सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
लालबाग में प्रतिष्ठित गणपति मंडलों की यात्रा में तेजुकाया, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की मूर्तियों के साथ हजारों लोग नाचते-गाते सड़कों पर नजर आए. लोग सड़क के डिवाइडरों, इमारतों की छतों, बालकनी और पेड़ों पर चढ़कर इस भव्य दृश्य का आनंद ले रहे थे.
इस दौरान सेवा सदन मंडल ने अपनी शोभायात्रा में ‘अभिजात मराठी’ की प्रतिमा का इस्तेमाल किया, क्योंकि इस साल मराठी को शास्त्रीय भाषा घोषित किया गया था.
मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी अनंत चतुर्दशी की शुरुआत हुई. वहां गणेश मंडलों की पहली ‘मनाचा’ मूर्ति के विसर्जन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ.
कानून-व्यवस्था के लिए कड़ा इंतजाम
विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 21,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. पुलिस इस दौरान अलर्ट थी, क्योंकि कुछ दिन पहले धमकी भरा संदेश आया था जिसमें दावा किया गया कि 14 आतंकवादी 34 वाहनों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स लेकर शहर में घुस आए हैं.
पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा से 50 वर्षीय अश्विनीकुमार सुप्रा को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा ने धमकी भरा संदेश मिलने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को उसके नोएडा स्थित घर से पकड़ा.
कोई अप्रिय घटना नहीं
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि विसर्जन प्रक्रिया के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लोग ढोल-ताशे की थाप और रंग-बिरंगी गुलाल के बीच भगवान गणेश को विदाई देते हुए खूब आनंदित नजर आए.
