27 जून पंजाब:पठानकोट के लकड़ी पुल पर बीती रात एक भयानक हादसा हो गया. यहां ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी. इस बीच कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य 4 लोगों ने समय रहते कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सभी युवक पार्टी से लौट रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि हादसा दोपहर 1:15 बजे हुआ. परिजनों के अनुसार युवक अपने छोटे भाई का जन्मदिन पठानकोट स्थित आवास पर मनाकर अपने गांव अकालगढ़ स्थित आवास पर लौट रहे थे। मृतक युवकों में से एक की 3 महीने पहले शादी हुई थी और उसे 15 दिन बाद अपनी पत्नी के पास कनाडा जाना था.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा कार को ओवरटेक करते समय हुआ. उनके मुताबिक कार में छह युवक सवार थे, जिनमें से चार युवक गाड़ी से बाहर निकल गए और 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी से निकले 4 युवक घायल हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
