• Fri. Dec 5th, 2025

आढ़ती हत्याकांड: ताऊ की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए हरविलास को किया गया था मौत के हवाले

25 अक्टूबर 2024 (कुरुक्षेत्र): हरियाणा में हत्या की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। कुरुक्षेत्र जिले में, ताऊ की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए छह दिन पहले एक आरोपी ने अनाज मंडी के आढ़ती हरविलास की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी और उसका साथी पंजाब भाग गए थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के बाद हत्या के पीछे के कारण का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक को भी बरामद किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया गया।

पूछताछ के बाद खुली सच्चाई
जांच कर रहे सीआईए वन के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने पहले दिन से ही मामले की हर दिशा में जांच की। इस दौरान उन्हें पता चला कि पंजाब के गांव अहरू खुर्द के एक व्यक्ति का मृतक हरविलास के साथ कई साल पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद वह व्यक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर चुका था। जब पुलिस ने इस विवाद के कारणों की जांच की, तो कई जानकारी सामने आई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अहरू खुर्द के खेतों में बने ट्यूबवेल के मकान से गुरमान सिंह (23) और परवीर सिंह (20) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी बरामद की गई।

आरोपी का अपने ताऊ से था गहरा लगाव
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरमान सिंह ने स्वीकार किया कि उसके ताऊ हरबंसी के साथ उसका गहरा रिश्ता था। उसका ताऊ एक ईमानदार व्यक्ति था, लेकिन हरविलास ने उनकी ईमानदारी का गलत फायदा उठाया, जिसके कारण ताऊ ने आत्महत्या कर ली। ताऊ की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर गया और उसकी पढ़ाई भी रुक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *