• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में पंजाब का नशा तस्कर गिरफ्तार, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त

टोहाना 19 मार्च 2025 : सीआईए टोहाना पुलिस ने नशा सप्लायर को काबू कर उसके कब्जे से करोड़ों रुपये की 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड रुपये है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के बखोरा गांव के रहने वाले जगसीर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला अंकित किया गया है, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पंजाब के अमृतसर से यह नशा लेकर आया था जिसके लिए आरोपी को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। 

बैग से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद 

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि सीआईए इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम नशा रोकथाम हेतु गश्त कर रही थी, जब पुलिस टीम इंदिरा कॉलोनी टोहाना के पास पहुंची तो पुलिस टीम को एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम जगसीर बतलाया। पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले शहर में 270 ग्राम हेरोइन सहित तीन आरोपियों को काबू किया था जिन्होंने जगसीर से नशा लाने की बात कही थी और पुलिस ने अब उसे काबू कर लिया है। 

पाकिस्तान से जुड़े हो सकते है तार- एसपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा उक्त की उम्र करीब 27 साल है जो पिकअप ड्राइवरी का काम करता था। अभी कुछ समय से नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के काम में शामिल हुआ है। एसपी से पूछा कि आरोपी अमृतसर से नशा लेकर आया है तो क्या पाकिस्तान से इसके तार जुड़े हो सकते है। एसपी ने कहा कि इस बात से इंकार नही किया जा सकता लेकिन गंभीरता से पूछताछ की जाएगी ताकि आरोपी के नेटवर्क का पता किया जा सके। इससे पहले वह दो बार अमृतसर से नशा लाकर एजेंट के रूप में सप्लाई कर चुका है लेकिन इस बार उसके मन में लालच आया तो वह स्वयं आगे सप्लायर से नशा लेकर आया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 मे नशीला पदार्थ के 33 अभियोग किए गए है जिसमें 54 आरोपियों की गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *