• Sun. Dec 14th, 2025

भारत vs पाकिस्तान: U19 Asia Cup में आज होगा धमाकेदार मुकाबला, देखें कब और कहां

14 दिसंबर 2025 : भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप के ग्रुप-A में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहने की उम्मीद है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और अब उसकी नजरें अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देने पर टिकी हैं।

पिछले मुकाबले में भारत ने यूएई को 234 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह जीत टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही।

वैभव सूर्यवंशी बने थे यूएई मैच के हीरो

यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी। उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों पर 171 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया और विरोधी टीम पूरी तरह दबाव में आ गई।

पाकिस्तान के खिलाफ फिर वैभव पर होंगी निगाहें

अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी एक बार फिर सभी की निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाए, तो भारत के लिए एक बार फिर रनों की बरसात हो सकती है। उनकी पावर-हिटिंग क्षमता और आत्मविश्वास भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप के मैच का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है। इसके अलावा सोनीलीव एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *