• Sun. Dec 14th, 2025

मेसी के स्वागत को मुंबई पूरी तरह तैयार, ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी

14 दिसंबर 2025 : फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत दौरे को लेकर मुंबई पूरी तरह तैयार है। GOAT टूर इंडिया 2025 के तहत मेसी का भव्य कार्यक्रम 14 दिसंबर 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक इवेंट में हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

मुंबई पुलिस इस आयोजन को लेकर अलर्ट मोड में है ताकि ट्रैफिक जाम न लगे और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

कब से कब तक लागू रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ) ट्रैफिक प्रशांत परदेशी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। यह आदेश मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115 के तहत जारी किया गया है।

स्टेडियम के आसपास पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित

पुलिस ने साफ किया है कि वानखेड़े स्टेडियम ,ब्रेबोर्न स्टेडियम के आसपास किसी भी तरह की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों से अपील की गई है कि वे निजी वाहन न लाएं और लोकल ट्रेन, मेट्रो, बस, टैक्सी और अन्य सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम रहे।

इन सड़कों पर नो-पार्किंग और वन-वे व्यवस्था

जारी ट्रैफिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन सड़कों पर नो पार्किंग लागू रहेगी। वीर नरीमन रोड, दिनशॉ वाच्छा रोड, जमशेदजी टाटा रोड, एन.एस. रोड और सी, डी, ई, एफ और जी रोड। इसके अलावा, कुछ प्रमुख सड़कों को अस्थायी रूप से वन-वे किया जाएगा ताकि ट्रैफिक का बहाव बना रहे। चर्चगेट जंक्शन, मरीन ड्राइव और एयर इंडिया जंक्शन जैसे इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

कोस्टल रोड और एनएससी रोड पर भी बदलाव संभव

मुंबई पुलिस के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड (NSC Road), कोस्टल रोड के कुछ हिस्सों को जरूरत पड़ने पर अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। इनके लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं ताकि वाहन चालकों को दिक्कत न हो।

नागरिकों से पुलिस की अपील

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय किए गए ट्रैफिक रूट,सड़क संकेत और पुलिस के निर्देश का पालन करें। पुलिस ने कहा कि यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन के लिए अस्थायी है और इसका मकसद शहर में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है।

चैरिटी फैशन शो और सेलेब्रिटी इवेंट में दिखेंगे मेसी

लियोनेल मेसी 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचकर कई खास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह चैरिटी फैशन शो, जिसमें जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान, जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे। इस दौरान फीफा वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ी मेसी की यादगार वस्तु की नीलामी होगी। नीलामी से मिलने वाली राशि चैरिटी में दान की जाएगी। इसके अलावा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट सितारों के साथ पैडल मैच और बॉलीवुड सितारों के साथ सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी होगा।

वानखेड़े में बच्चों के लिए खास फुटबॉल कोचिंग

वानखेड़े स्टेडियम में मेसी 60 बच्चों (30 लड़के और 30 लड़कियां) के लिए फुटबॉल कोचिंग क्लिनिक भी चलाएंगे, जो युवा खिलाड़ियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

मेसी का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल

GOAT टूर के तहत मुंबई में होने वाले कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

  • शाम 4:30 बजे – कलाकारों का परफॉर्मेंस
  • शाम 5:00 बजे – सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
  • शाम 5:30 बजे – मेसी VIP बॉक्स से मौजूदगी और मैदान पर संक्षिप्त बातचीत
  • शाम 6:00 बजे – 30 बच्चों के लिए फुटबॉल कोचिंग क्लिनिक
  • शाम 6:30 बजे – सचिन तेंदुलकर के साथ ऑन-फील्ड मोमेंट
  • शाम 6:45 बजे – स्टेज सेरेमनी
    • मुख्यमंत्री का संबोधन
    • छात्रवृत्तियों का वितरण
    • उपहार और ट्रॉफी
    • टीम फोटोशूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *