• Sun. Dec 14th, 2025

बागपत में BJP विधायक का भड़काऊ बयान, गाय की सुरक्षा पर चेतावनी, बाबरी मस्जिद का भी जिक्र

14 दिसंबर 2025 : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपने विवादित और भड़काऊ बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। डगरपुर गांव में आयोजित योग कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गौ-हत्या, विशेष समुदाय, पश्चिम बंगाल की राजनीति और भू-माफियाओं को लेकर ऐसे बयान दिए, जिन पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि “गाय हमारी माता है और मां की रक्षा करना हमारा अधिकार है। अगर कोई गाय की गर्दन काटता है, तो उसकी गर्दन काट देनी चाहिए।” उनके इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में भी हलचल मच गई।

विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी
विधायक ने अपने भाषण में एक विशेष समुदाय को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “आसमानी किताब में गाय के दूध को शिफा बताया गया है, इसके बावजूद कुछ लोग गाय को काटते हैं। जो गाय को काटता है, वह इस्लाम को नहीं मानता।” इस बयान को लेकर भी विवाद गहराता नजर आ रहा है।

पश्चिम बंगाल और बाबरी मस्जिद पर टिप्पणी
नंदकिशोर गुर्जर ने पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिस विधायक ने बंगाल में बाबरी मस्जिद की ईंट रखी है, उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर उत्तर प्रदेश में कोई बाबर के नाम की ईंट रख देता, तो उसे यमलोक पहुंचा दिया जाता।”

भू-माफियाओं को लेकर भी आक्रामक बयान
इतना ही नहीं, विधायक ने भू-माफियाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर भी सख्त और आक्रामक बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि “अगर कोई भू-माफिया जमीन पर कब्जा करता है तो उसके मकान पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए और पुलिस को ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर देना चाहिए।”

बयान के बाद बढ़ा विवाद
विधायक के इन बयानों के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे नफरत फैलाने वाला और कानून के खिलाफ बताया है, जबकि प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *