• Sun. Dec 7th, 2025

9 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया

श्री मुक्तसर साहिब, 07 दिसंबर 2025 श्री मुक्तसर साहिब में दो दिन से लापता 9 साल की नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया। मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की दो दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। परिवार की दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शहर के एक इलाके में उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लड़की की हत्या की बात कन्फर्म हुई।

police encounter

एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब जी के दिशा-निर्देशों के तहत विभिन्न टीमें तैयार करके बच्ची की तलाश तेजी से शुरू कर दी गई। तलाश दौरान दिनांक 06/12/2025 को नाबालिग बच्ची की लाश मिली। थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब की टीम द्वारा मौके पर एफ.एस.एल. की टीम को बुलाकर मौके की जांच करके मृतक देह को सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में रखवाया गया और मुकदमे में वृद्धि अपराध 103 (1) बी.एन.एस. किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर सर्च शुरू की गई। जिला पुलिस द्वारा गुप्त जानकारियों के आधार पर कुछ ही घंटों में आरोपी तक पहुंच की गई। आरोपी को काबू करने दौरान उसने पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग की गई। स्वयं-रक्षा में की गई फायरिंग दौरान आरोपी की टांग पर गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया। जो अब तक की जानकारी अनुसार यह आरोपी कत्ल के दोष में सजा काट रहा था और जो दिनांक 29/11/2022 को जेल से बाहर आया है। आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी बस्ती गुरतेज नगर, श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *