• Tue. Jan 27th, 2026

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 10 महीने की मासूम को उठा लिया, शव खेत में मिला

30 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दर्दनाक और डराने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 10 महीने की बच्ची का शव खेत में मिला, जिसे भेड़िये ने हमला करके आधा खा लिया। बच्ची को भेड़िया तब उठाकर ले गया जब वह अपनी मां के पास झोपड़ी में सो रही थी।

मां के पास सो रही थी बच्ची, आधी रात को गायब
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह घटना कोटवाली देहात थाना क्षेत्र के खिरिया शरीफ गांव की है। बच्ची की मां रमा देवी अपने घर के बाहर झोपड़ी में बेटी सुनीता के साथ सो रही थीं। शुक्रवार आधी रात को उठने पर देखा कि बच्ची गायब थी। गांव वालों ने बच्ची को खोजा और कुछ घंटों बाद उसका कटा-फटा शव एक खेत में मिला। बच्ची का एक हाथ और एक पैर गायब था और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। शव के पास भेड़िये के पंजे के निशान मिले।

भेड़ियों की तलाश में फॉरेस्ट विभाग की कार्रवाई
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर विनोद कुमार नायक ने बताया कि इलाके में भेड़ियों की तलाश के लिए 4 टीमों को गन्ने के खेतों में तैनात किया गया है। रविवार को ड्रोन की मदद से भी भेड़ियों की निगरानी की जाएगी। विशेषज्ञ की सलाह पर पिंजरे लगाकर भेड़ियों को पकड़ा जा सकता है। यह बच्ची भेड़िये के हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले कैसरगंज तहसील के मल्लाहन पुरवा गांव में एक 5 साल का बच्चा खेलते समय भेड़िये के हमले में घायल हुआ था। उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय देर रात मौत हो गई। फॉरेस्ट विभाग ने इलाके में 3 पिंजरे लगाने की पुष्टि की है और भेड़ियों की सक्रियता पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *