गुरदासपुर 16 नवंबर 2025: एस.एस.पी. अदित्य के निर्देशों के तहत ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह की अध्यक्षता में आज मॉडिफाइड और जुगाड़ू वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि कई लोग अपनी कारों, जीपों और अन्य वाहनों में भारी मॉडिफिकेशन करवा देते हैं, जिससे वाहन का पूरा ढांचा ही बदल जाता है। कई वाहनों में अत्यधिक चौड़े टायर लगाए जाते हैं और बॉडी में भी गैर-कानूनी बदलाव किए जाते हैं।
इसी तरह, घुड़के और अन्य जुगाड़ू वाहन चलाने पर पाबंदी होने के बावजूद लोग इन्हें गांवों और शहर में लेकर घूमते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि आज विशेष जांच अभियान चलाकर करीब 80 चालान काटे गए। इसके अलावा, आवाज प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अकेले धारीवाल इलाके में ही लगभग 15 बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी गईं, जिनमें पटाखा जैसी तेज आवाज निकालने के लिए बदलाव किए गए थे।
इन सभी बुलेट मोटरसाइकिलों को थाने में बंद किया गया और बाद में मालिकों ने भारी जुर्माना भरकर उन्हें छुड़वाया। इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि गुरदासपुर शहर में भी ओवरलोडेड और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने इलाके के सभी लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नियम तोड़कर अपने तथा दूसरों के लिए खतरा न पैदा करें।
