• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा रोडवेज बस हादसा: इलाज के दौरान छात्र की मौत

यमुनानगर 06 नवंबर 2025 यमुनानगर में प्रतापनगर बस स्टैंड पर पांवटा साहिब से जगाधरी ले जा रहे रोडवेज के ड्राइवर ने बस स्टैंड पर खड़ी 6 छात्रों को बुरी तरह कुचल दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और उन्होंने रोड जाम कर दिया। छात्र को समझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और आश्वासन देने के बाद रोड जाम खोला गया। जबकि ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है और मृतक और घायलों को नियमों के मुताबिक मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।

PunjabKesari

हरियाणा रोडवेज की इस लापरवाही को देख बस स्टैंड पर खड़े सैकड़ों छात्रों का गुस्सा उबाल का गया। गुसाए छात्रों ने पहले तो बस स्टैंड पर खूब हंगामा किया और उसके बाद नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। प्रताप नगर थाना प्रभारी के लाख समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी छात्र नहीं माने तो छछरौली के एसडीएम को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि रोडवेज के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि नियमों के मुताबिक घायल और मृतक को मुआवजा दिया जाता है वह भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि जगाधरी से प्रताप नगर रूट पर अतिरिक्त बसों की जो मांग छात्रों की तरफ से की गई है उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शी छात्र शोएब खान ने बताया कि ड्राइवर ने खड़ी छात्रों को कुचल दिया। हमने रोड जाम किया जिसके बाद प्रशासन अधिकारी मौके पर आए उन्होंने हमें आश्वासन दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *