• Fri. Dec 5th, 2025

DGP मुस्तफा के बेटे की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

22 अक्टूबर 2025: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है। इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक अहम खुलासा हुआ है। अकील के शरीर पर दाहिनी कोहनी से लगभग 7 सेंटीमीटर ऊपर सिरिंज का निशान पाया गया है।

गौरतलब है कि, अकील की मौत के बाद ड्रग एडिक्शन की बातें सामने आई थीं, लेकिन किसी रिपोर्ट में इंजेक्शन के जरिए नशे का जिक्र नहीं था। मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि नशे की आदत वाले व्यक्ति आमतौर पर शुरुआत में इंजेक्शन बाएं हाथ पर लगाते हैं, क्योंकि यह आसान होता है। जब बाएं हाथ पर निशान बन जाते हैं और आदत पड़ जाती है, तब वह दाहिने हाथ पर इंजेक्शन लगाने लगते हैं। अकील के मामले में दाहिने हाथ पर केवल एक ही निशान मिलने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इंजेक्शन का आदी नहीं था।

पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि उनके बेटे को करीब 18 साल से साइकोटिक डिसऑर्डर (मनोरोग) की समस्या थी और वह कभी-कभी नशा भी करता था। अकील की तबीयत 2007 से बिगड़ने लगी थी। DGP मुस्तफा ने कहा कि अकील अक्सर नशे की हालत में हिंसक हो जाता था और एक बार उसकी बहू की जान भी खतरे में पड़ी थी, तब उन्होंने अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया था। उन्होंने कहा कि अकील की मौत पर राजनीति की जा रही है। मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम की अन्य रिपोर्ट्स आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

आपको बता दें कि, DGP मोहम्मद मुस्तफा  के बेटे अकील अख्तर (उम्र 35) की मौत उनके घर पर 16 अक्तूबर की रात पंचकूला में सेक्टर हुई थी। इस दौरान उनके परिवर उसे पचकूला सेक्टर-6 अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिवार वालों का कहना था कि उसे बेसुध हालत में अस्पताल लेकर गए थे, उसने शायद दवाओं की ओवरडोज ले ली थी।

इस मामल में  पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शमशुद्दीन ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बहू और बेटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 103(1) और 61 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में उनके पड़ोसी शमशुद्दीन ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व डीजीपी के बहू से नाजायज संबंध थे। इस कारण अकील परेशान रहता था।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *