• Fri. Dec 5th, 2025

प्रयागराज: नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दरिंदगी और धर्म परिवर्तन, मचा बवाल

प्रयागराज 10 अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से धर्मांतरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला यमुनानगर जोन के घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव का है, जहां 14 वर्षीय हिंदू नाबालिग लड़की को होटल में काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाया गया, फिर उसका धर्म परिवर्तन कराकर नाम ‘आलिया खान’ रख दिया गया।

नौकरी का झांसा फिर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पहले नौकरी का झांसा दिया, फिर उसे जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। किसी तरह वह 8 अक्टूबर को आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।

धर्मपरिवर्तन से नाराज हिंदू संगठनों ने थाने का किया घेराव
मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने घूरपुर थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

धर्मांतरण और दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज
पुलिस ने धर्मांतरण और दुष्कर्म के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और घटना की पूरी जांच चल रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले कुशीनगर जिले में भी इसी तरह का धर्मांतरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसने प्रदेशभर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल पैदा किया था। प्रयागराज की यह घटना एक बार फिर महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *