• Fri. Dec 5th, 2025

मोबाइल पर देखें ST बस की लोकेशन, स्टेशन और समय-सारणी; ‘Aapli ST’ ऐप से मिलेगी सुविधा

मुंबई 03 अक्टूबर 2025 : राज्य परिवहन (एसटी) महामंडळ ने दसरे के मौके पर ‘व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम’ (VTS) लागू कर दी है। अब एसटी स्टॉप या डिपो में बस का इंतजार करने की बजाय, यात्री अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे कि उनकी बस कहाँ पहुँच चुकी है। इससे उन्हें यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी। इस सुविधा के लिए महामंडळ ने मोबाइल ऐप का नाम भी बदलने का निर्णय लिया है। जल्द ही यह ऐप ‘आपली एसटी’ के नाम से उपलब्ध होगा।

2019 में ‘VTS’ ऐप को लॉन्च करने का प्रयास हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी और तकनीकी समस्याओं के कारण यह लागू नहीं हो सका। राज्य की जीवनरेखा मानी जाने वाली एसटी से रोजाना 50 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए कई लोगों के लिए एसटी ही एकमात्र विकल्प है।

नई ऐप में 12,000 से अधिक बसों और एक लाख से अधिक मार्गों का मैपिंग किया गया है। शुरुआती दौर में अगर कोई त्रुटि मिले, तो यात्रियों से कहा गया है कि वे इसे महामंडळ को सूचित करें, ताकि ऐप और बेहतर बनाया जा सके, जैसा कि परिवहन मंत्री और एसटी महामंडळ के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने बताया।

रोजमाल्टा ऑटोटेक कंपनी की मदद से विकसित इस ऐप में बस कहाँ से रवाना होगी, मार्ग में स्टॉप पर कब पहुँचेगी जैसी ‘रियल टाइम’ जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, नजदीकी बस स्टॉप, समय-सारिणी जैसी सुविधाएँ भी ऐप पर उपलब्ध होंगी। यात्री आरक्षित टिकट का बस नंबर या सेवा क्रमांक डालकर सीधे बस का ट्रैक कर सकेंगे। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए संपर्क नंबर की सूची भी ऐप पर मिलेगी।

एंड्रॉइड और एप्पल दोनों प्लेटफॉर्म पर यह ऐप यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। वर्तमान में राज्य की 12,000 से अधिक बसें ऐप पर दिख रही हैं और नई बसों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। यात्रियों के सुझावों के आधार पर ऐप में और सुधार किया जाएगा।

फिलहाल यह ऐप ‘MSRTC Commuter App’ के नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। नए नाम ‘आपली एसटी’ के साथ ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। तब तक इसे पुराने नाम से ही उपयोग किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *