• Fri. Dec 5th, 2025

PM मोदी के काशी दौरे से पहले अजय राय नजरबंद, कांग्रेस नेताओं का हाउस अरेस्ट

11 सितंबर 2025 : उत्तर प्रदेश की सियासत उस समय गरमा गई जब रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान बीजेपी ने विरोध किया। इसके जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का विरोध करने का ऐलान किया।

कांग्रेस का विरोध, पुलिस का एक्शन
कांग्रेस की ओर से विरोध की घोषणा होते ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ में उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया। वाराणसी, सोनभद्र समेत कई जिलों में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। पुलिस ने लखनऊ से वाराणसी जाने वाले सभी टोल प्लाजा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

अजय राय का हमला – ‘वोट चोरी बंद करो’
अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना – इससे लड़ाई रुकेगी नहीं। कांग्रेस का हर बब्बर शेर गांव-गांव में जाकर बोलेगा – ‘मोदी, वोट चोरी बंद करो!’ कांग्रेस लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर “वोट चोरी” का आरोप लगाती रही है।

वाराणसी और सोनभद्र में भी कड़ी कार्रवाई
वाराणसी में जब कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सोनभद्र में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ और कई अन्य नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया। वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा भी हाउस अरेस्ट में हैं। शहर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह पूरा मामला रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे से शुरू हुआ। उस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे पर विरोध की योजना बनाई थी।लेकिन पुलिस ने विरोध से पहले ही कांग्रेस नेताओं को रोक दिया।

कांग्रेस का आरोप – ‘लोकतंत्र को कुचला जा रहा है’
अजय राय ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विरोध की आवाज को दबा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्ष को डराना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। हम जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर वोट चोरी, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

पुलिस की सफाई
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह सारी कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। लखनऊ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसलिए एहतियातन कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *