• Fri. Dec 5th, 2025

गणेश विसर्जन के अगले दिन CM फडणवीस की पत्नी-बेटी पहुंचीं जुहू

07 सितंबर 2025: पूरे महाराष्ट्र में धूम धाम से गणपति विसर्जन संपन्न हुआ. बप्पा के विसर्जन के बाद मुंबई में जुहू बीच पर कचरा फैल गया. अगले ही दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने जुहू बीच पर सफाई अभियान चलाया. 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि “हमारे समंदर और किनारे चमकने चाहिए, न कि गंदगी से ढके हुए.” उन्होंने प्लास्टिक, रैपर और अन्य जहरीले कचरे की ओर इशारा करते हुए लोगों से अपील की कि समुद्र को साफ-सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

जुहू बीच पर ‘Sea Shore Shine’ अभियान

अमृता फडणवीस सुबह-सुबह जुहू बीच पर पहुंचीं और ‘Sea Shore Shine’ अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाने की पहल है. “अगर हमें अपनी धरोहर बच्चों को सौंपनी है तो उसे स्वच्छता और सुंदरता के साथ सौंपना होगा,” पीटीआई को दिए बयान में उन्होंने कहा.

इस दौरान अमृता ने साफ शब्दों में कहा कि गंदगी करना या फैलाना बंद होना चाहिए और यदि कहीं गंदगी हो भी गई तो उसे साफ करना हम सबकी ड्यूटी है. बीएमसी और कई एनजीओ इस सफाई कार्य में सहयोग कर रहे हैं.

हर तबके को आना होगा आगे

अमृता फडणवीस ने बताया कि इस बार पहले से अधिक साफ-सफाई दिखी है, जिसका श्रेय बीएमसी, एनजीओ और आम जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि “लोग अब छोटे आकार के गणपति को तालाबों में विसर्जित करने लगे हैं, जिससे समुद्र प्रदूषित न हो.” अमृता ने साफ कहा कि अगर संदेश फैलाना है तो हर तबके के लोगों को- चाहे नेता हों, अभिनेता हों या व्यापारी 

सबको इसमें सक्रिय भाग लेना होगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर समाज एकजुट होकर आगे आएगा तो समुद्र किनारों की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना बिल्कुल आसान हो जाएगा.

दिविजा फडणवीस की भावुक अपील

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा भी इस अभियान में शामिल हुईं. एएनआई से उन्होंने कहा, “मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे अपने सुंदर बीच की सफाई करने का मौका मिला. लेकिन जब मैंने समुद्र किनारे बप्पा की मूर्तियों के हाथ-पैर टूटे हुए देखे तो बहुत दुख हुआ.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *