• Wed. Jan 28th, 2026

20 अक्तूबर की टिकटें 3 दिन में Sold Out, लोगों में हड़कंप

चंडीगढ़ 25 अगस्त 2025 : दीवाली में भले 2 माह का समय बाकी है, लेकिन रेलवे की तरफ से 21 अगस्त को 20 अक्तूबर 2025 की शुरू की गई टिकट बुकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें तीन 3 दिनों में फुल हो गई। 

कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने घर जाने के लिए स्पैशल ट्रेन या फिर तत्काल टिकट का ही सहारा लेना पड़ेगा, हालांकि रेलवे की तरफ से दावा किया गया है कि दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर पूरे देश में 12000 से अधिक स्पैशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।  उम्मीद है कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से भी दो या 3 स्पैशल ट्रेन उत्तर-प्रदेश व बिहार के लिए चलेगी। अभी अंबाला मंडल की तरफ से स्पेशल ट्रेनों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में लोगों को तत्काल टिकट का ही सहारा बचा है। दीपावली का पर्व 20 अक्तूबर तथा छठ पूजा का पर्व 26 अक्तूबर को है।

कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से अधिक तो कई में नो रूम
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ी नंबर 22356 चंडीगढ़–पटना (पाटलिपुत्र) में 20 अक्तूबर तक कोई जगह उपलब्ध नहीं है। इसका मतलब है कि इस रेलगाड़ी में प्रतीक्षा (वेटिंग) टिकटें भी उपलब्ध नहीं हैं। अंबाला से चलने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है क्योंकि प्रतीक्षा सूची 100 से अधिक हो चुकी है। ऐसी स्थिति में त्योहारों के सीज़न के दौरान लोगों को घर जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें भर जाने के बाद अब यात्रियों को केवल तत्काल टिकटों पर निर्भर करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में यात्रियों को तत्काल टिकटों के लिए काफी भागदौड़ करनी होगी। त्योहारों के सीज़न में यात्रियों को तत्काल टिकट पाने के लिए आरक्षण केंद्र पर रात गुज़ारनी पड़ती है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग तत्काल टिकटों के लिए रेलवे स्टेशन पर कई दिन गुज़ारते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टिकटें नहीं मिलतीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *