• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बाढ़ अलर्ट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी – 3 से ज्यादा लोगों पर रोक

होशियारपुर 22 अगस्त 2025 वर्षा ऋतु और बाढ़ के कारण होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुरक्षा के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ​​ने बताया कि बाढ़ के दौरान पानी से होने वाली बीमारियां जैसे दस्त, टाइफाइड, पीलिया (हैपेटाइटिस-ए और ई), हैजा, त्वचा संक्रमण और सांप के काटने जैसी घटनाएं आम हो सकती हैं। इसलिए लोगों का सावधान रहना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए कुछ जरूरी निर्देश/सुझाव दिए गए हैं। जैसे, पानी को उबालकर ठंडा करें या फ़िल्टर करके ही पिएँ। बार-बार साबुन और साफ़ पानी से हाथ धोएं (खासकर खाना खाने/तैयार करने से पहले, शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद और कोई भी बाहरी काम करने के बाद)। खाने को हमेशा ढककर रखें। बुखार, दस्त या उल्टी होने पर तुरंत सरकारी स्वास्थ्य संस्थान या चिकित्सा शिविर से संपर्क करें। जिला एपीडिमोलोजिस्ट डाॅ.जगदीप सिंह ने सुझाव साझा करते हुए कहा कि यदि किसी भी स्थान पर 3 से अधिक लोग एक ही संक्रमण से पीड़ित हैं, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

त्वचा संक्रमण से बचने के लिए रबर के जूते और पूरी बाजू के कपड़े पहनें। सांप के काटने पर तुरंत स्वास्थ्य संस्थानों से संपर्क करें। इसके अलावा घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों के पैदा होने को रोका जा सके। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज़ न करें और केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ही इलाज करवाएं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, यहां 24 घंटे सहायता उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *