• Fri. Dec 5th, 2025

शिमला स्कूल से मंत्री के भतीजे समेत तीन बच्चे लापता

पंजाब 10 अगस्त 2025 शिमला से एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बिशप चैंटन स्कूल से तीन छात्र कथित तौर पर गायब हो गए हैं। इनमें एक छात्र कुल्लू का, दूसरा करनाल का तथा तीसरा पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस का भतीजा बताया जा रहा है।

स्कूल के गेट के अंतिम सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये छात्र कल दोपहर 12 बजे के आसपास यहां से निकले थे, लेकिन तभी से उनका कोई पता नहीं चला है। बच्चे स्कूल वापस नहीं आए हैं और अभी तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिली है।

परिवारों के संपर्क में एक अज्ञात अमेरिकी मोबाइल नंबर से बातचीत हो रही है, लेकिन अब तक किसी धमकी या फिर फिरौती की मांग सामने नहीं आई है। यह मामला शिमला के लिए बेहद बड़ा और चिंताजनक है, क्योंकि इससे पहले कभी ऐसी घटना इस शहर में रिपोर्ट नहीं हुई। यह पूरा प्रकरण पुलिस व प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है और पूरे शिमला में इस रहस्यमय घटनाक्रम को लेकर चिंता और सनसनी फैली हुई है। आगे की अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *