• Fri. Dec 5th, 2025

कागजों में स्मार्ट, हकीकत में गंदगी – करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं बदली काला संघिया ड्रेन की सूरत

जालंधर 23 जून 2025 : स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पक्की की जा रही काला संघिया ड्रेन एक बार फिर गंदगी और बदहाली की तस्वीर बन रही है। फोकल पॉइंट से शुरू होकर कालिया कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, बाबा बालक नाथ नगर, शीतल नगर, अमर नगर, श्याम नगर, गुरुनानक नगर, रतन नगर, बस्ती बावा खेल और बस्ती पीरदाद तक जाने वाली यह ड्रेन आसपास रहने वाले लाखों लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है।

हालांकि ड्रेनेज विभाग और स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कई करोड़ रुपये खर्च कर इसके किनारों को पक्का किया गया लेकिन जमीन पर स्थिति में खास सुधार नहीं दिख रहा। ड्रेन के अंदर अब भी जगह-जगह गंदगी और जंगली बूटी उगी हुई है।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 7.77 करोड़, 7.53 करोड़, 7.23 करोड़ और 5.92 करोड़ के चार बड़े टेंडर जारी किए गए थे। ड्रेन के किनारों को मजबूत करना, पुलियां बनाना और पानी के बहाव को सुविधाजनक बनाना इस योजना का हिस्सा था। लेकिन ड्रेन का तल कच्चा छोड़ दिया गया था ताकि वाटर रिचार्जिंग बनी रहे। अब इसी कच्चे हिस्से में गंदगी जम रही है, जिससे मच्छर और बदबू का संकट बढ़ता जा रहा है।

वॉकिंग ट्रैक और ग्रीन बेल्ट भी अधूरी

14 किलोमीटर लंबी इस ड्रेन के किनारों पर वॉकिंग ट्रैक, स्ट्रीट लाइट्स, बेंच, कूड़ेदान, शौचालय, लैंडस्केपिंग और ग्रीन बेल्ट बनाने की भी योजना बनाई गई थी। कई जगह फेंसिंग भी प्रस्तावित थी। दावा किया गया था कि बिस्त दोआब नहर से पानी लाकर ड्रेन को साफ रखा जाएगा, लेकिन हकीकत में यह दावा सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। स्थानीय लोग साफ कहते हैं कि करोड़ों खर्च के बावजूद कोई ठोस काम नहीं हुआ।

पहले समाज सेवक असीम मिश्रा और अब समाजसेविका बलबीर कौर ने ड्रेन की मौजूदा हालत पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि कई करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद ड्रेन की स्थिति पहले जैसी ही है। जगह जगह जंगली बूटी उगी हुई है ।

बलबीर कौर ने मांग की कि नगर निगम को तत्काल ड्रेन की सफाई करानी चाहिए क्योंकि जल्द ही मानसून शुरू होने वाला है। ड्रेन के किनारे कई झुग्गी-झोपड़ियां हैं और अगर समय रहते सफाई नहीं हुई, तो गंदा पानी घरों में घुस सकता है। साथ ही बारिश में जहरीले जीव-जंतु जैसे सांप आदि घरों में घुसने का भी खतरा बना रहता है। बलबीर कौर ने बताया कि वे जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों और मेयर से मिलकर एक मांग पत्र सौंपेंगी, जिसमें ड्रेन की जल्द सफाई और रखरखाव की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *