• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, 7 महीने पहले हुई थी शादी

पलवल 22 जून 2025 पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

7 महीने पहले हुई थी शादी 

जानकारी के अनुसार हथीन उपमंडल के घरोंट गांव के हरी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अंजु की शादी 6 दिसंबर 2024 को यादुपुर गांव के संदीप से की थी। शादी में उन्होंने लाखों रुपए के गहने और सामान के साथ 5 लाख 11 हजार रुपए नकद दिए थे। शादी के बाद से ससुराल वाले अंजु को बड़ी गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। वे उसके साथ मारपीट भी करते थे। अंजु ने इस बारे में कई बार अपने पिता को बताया। पिता ससुराल जाकर समझाते, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर वही स्थिति हो जाती। गत रात्रि करीब 9 बजे अंजु ने अपने पिता को फोन कर बताया कि ससुराल वाले उसे मार रहे हैं। अगले दिन सुबह उन्हें अंजु की ननद प्रीति ने फोन कर बताया कि उसे पलवल सरकारी अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर हरी सिंह ने देखा कि अंजु की मृत्यु हो चुकी थी और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। जब उन्होंने ससुराल वालों से पूछताछ करनी चाही, तो उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट की कोशिश की। 

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है। पिता ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी अंजू ने उसे फोन पर बताया कि उसके साथ उसका पति संदीप, नन्द प्रीति, जेठ कुलदीप, जेठानी तन्नु व दादी मां, दोनों ससुर सुखबीर व बंशी ने मिलकर उसके साथ झगड़ा कर रहे है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या इन लोगों ने की है। जिसके संबंध में पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भेजकर मौका घटना स्थल का निरीक्षण करके सबूत एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *