• Fri. Dec 5th, 2025

सोनीपत में दुष्यंत चौटाला का हमला: अब बदमाश नहीं, व्यापारी छोड़ रहे हरियाणा

सोनीपत  15 जून 2025हरियाणा में जननायक जनता पार्टी एक बार फिर धरातल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। आज सोनीपत में भी जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक निजी गार्डन में कार्यकर्ताओं को बैठक ली। इस दौरान हरियाणा में बढ़ते आपराधिक मामलों पर सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जुबानी हमला बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। हरियाणा में शराब ठेकेदार की हत्या हुई। मुख्यमंत्री शराब के ठेकों की नीलामी में बैठे थे व्यापारी वर्ग हरियाणा से पलायन कर रहा है, जबकि मुख्यमंत्री ये कहते थे बदमाश हरियाणा छोड़ दे, लेकिन हरियाणा में बदमाशों का जंगलराज है। मुख्यमंत्री के 14 माह के कार्यकाल में सब हो रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री की सरकार पर पकड़ नहीं मजबूत शासक प्रदेश में नहीं, मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से विफल है। 

अभय और सुनैना चौटाला के बयान पर बोले दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने अभय सिंह चौटाला और सुनेना चौटाले के बयान पर कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं वो नॉन सीरियस राजनेता है। वहीं हिसार यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के विरोध पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जन नायक जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं के साथ खड़ा है। कई प्रोफेसर को बर्खास्त किया गया, लेकिन छात्र-छात्राओं की आवाज नहीं दबेगी। 

कांग्रेस के संगठन बनाने पर दिया बयान 

जननायक जनता पार्टी के नेता ने कांग्रेस पर बयान देते हुए कहा कि वो संगठन बनाने का प्रयास करें, भगवान से दुआ करता हूं कि संगठन बने। अब तो हुड्डा कार्यकाल का एक और हजारों करोड़ का एचएसवीपी का सामने आया है, ईडी और सीबीआई से जांच होनी चाहिए। एचएसीएस की भर्ती 2013 में हमने रिश्तेदारों का नाम भी बता दिया था। वहीं, रामकुमार गौतम के बयानों पर बोले पीड़ा सामने आ रही है जो हमारे साथ नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *