कादियां 13 जून 2025 : सब-डिवीजन डेरीवाल दरोगा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों पर 13 और 14 जून को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.डी.ओ. नृपजीत सिंह डेरीवाल दरोगा ने बताया कि 66 केवी सब-स्टेशन डेरीवाल दरोगा में पावर ट्रांसफार्मर टी-1 को बदला जा रहा है, जिसके कारण बिजली घर से चलने वाले फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।
