• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना उपचुनाव: आशू ने AAP और केजरीवाल से पूछे तीन तीखे सवाल, जानें क्या कहा

लुधियाना 13 जून 2025 : हल्का वेस्ट के उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है और प्रचार तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच कांग्रेसी कैंडिडेट भारत भूषण आशु ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 3 सवाल पूछे हैं। आशु ने कहा कि ये सवाल सिर्फ़ राजनीति से नहीं, बल्कि पंजाब की अस्मिता, स्वाभिमान और लोकतंत्र की मर्यादा से जुड़े हैं। इस बार कोई घुमावदार जवाब नहीं चलेगा, अब जनता को “हां या ना” में जवाब चाहिए। सवाल पूछने के बाद आशु ने कहा फिलहाल के लिए 3 सवाल रखे हैं अभी और भी सवाल बाकी हैं जो  वक़्त आने पर पूछे जाएंगे। लेकिन इन तीन सवालों पर पंजाब अब चुप नहीं बैठेगा। 

सवाल नंबर 1:
आशु ने पूछा कि अगर 23 जून को नतीजे आप के पक्ष में नहीं आते तो क्या फिर भी आप संजीव अरोड़ा को राज्यसभा सांसद बनाए रखेंगे? 
आप ये नहीं कह सकते कि “वो तो जीतने वाले हैं और विधानसभा जाएंगे” क्योंकि फैसला जनता को करना है, ना कि आपको या हमें।
अगर वो हारते हैं  तो क्या आप उन्हें मजबूर करेंगे कि वे राज्यसभा से इस्तीफ़ा दें ताकि आप खुद वहां  जा सकें?
 जनता जानना चाहती है क्या आप अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब की एक और राज्यसभा सीट रखना चाहते हैं?

सवाल नंबर 2:
अगर आपने अरोड़ा को हटाया, तो उनके स्थान पर किसे राज्यसभा भेजेंगे एक पंजाबी या फिर चौथी बार कोई outsider?
आप पहले ही 3 गैर-पंजाबियों को राज्यसभा भेज चुके हैं। अब क्या चौथी सीट भी किसी बाहरी के नाम कर दी जाएगी? या फिर पंजाब से पंजाब के बेटे को भेजेंगे?
यह सवाल पंजाब के सम्मान और प्रतिनिधित्व का है। क्या आप एक और पंजाबी की जगह दिल्ली या यूपी के किसी करीबी को राज्यसभा भेजेंगे?

सवाल नंबर 3:
अगर आप खुद राज्यसभा जाना चाहते हैं, तो क्या आप दिल्ली की विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे और पंजाब में वोटर बनेंगे
सुरक्षा आप पंजाब की पुलिस ले रहे हैं, पंजाब का हेलीकॉप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं,तो क्या आपको पंजाब का निवासी बनना नहीं चाहिए?
 क्या आप दिल्ली की राजनीति छोड़कर पंजाब को अपना कहने के लिए तैयार हैं? या सिर्फ़ पंजाब को अपने राजनीतिक फायदे  की एक प्रयोगशाला समझते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *