• Fri. Dec 5th, 2025

वैष्णो देवी दरबार में PM मोदी के बाद अनोखा नजारा, देखकर लोग हैरान

कटड़ा  08 जून 2025 :  6 जून को कटरा में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे व कश्मीर तक ट्रेन की शुरुआत के बाद माता वैष्णो देवी के दरबार में अनौखा दृश्य देखने को मिला, जिसने सब को हैरान कर दिया। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले व ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ के बाद से मां वैष्णो देवी यात्रा में काफी गिरावट दर्ज की गई थी परंतु मौजूदा समय में हालात कुछ सामान्य होने लगे हैं। इसका नतीजा है कि शनिवार को 41,523 दलों ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु कटड़ा से आर.एफ.आई.डी. हासिल कर प्रस्थान किया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सी.आर.पी.एफ. व भारतीय सेना द्वारा हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

बताते चलें कि इससे पहले यात्रा में काफी गिरावट थी और श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 से 30,000 के बीच ही प्रतिदिन था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर भी काफी खासा असर पड़ा है परंतु शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग काफी बढ़ेगा।

वहीं पंजीकरण कक्ष के बाहर आर.एफ.आई.डी. हासिल करने वाले श्रद्धालुओं की भी लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में माता वैष्णो देवी की यात्रा और बढ़ेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *