• Fri. Dec 5th, 2025

विजिलेंस नोटिस पर आशु का वार: हार के डर से सरकार कर रही साजिश

लुधियाना 06 जून 2025 : हल्का वेस्ट के 19 जून को होने वाले उपचुनाव चुनाव के चल रहे प्रचार के बीच विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना ने कांग्रेस कैंडिडेट भारत भूषण आशु को डिवीजन नंबर 5 की पुलिस द्वारा न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल, सराभा नगर की मैनेजमेंट के खिलाफ जनवरी में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले की जांच के लिए 6 जून को सुबह 10 बजे विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। बता दें कि हल्का वेस्ट उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और कांग्रेस कैंडिडेट आशु ने इस नोटिस को सरकार की बौखलाहट का परिणाम बताया है। 

विजिलेंस द्वारा भेजे गए नोटिस के बारे में आशु ने कहा, “जब विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी समन लेकर आए, तब मैं घर पर नहीं था। मेरे परिवार की ओर से बता दिया गया कि आशु चुनाव में व्यस्त हैं और 19 जून के बाद विजिलेंस ब्यूरो के सामने पेश होंगे। आशु ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर विजिलेंस ब्यूरो का ‘दुरुपयोग’ करके मुझे निशाना बना रही है, जैसा कि उन्होंने पहले खाद्यान्न टेंडर मामले में किया था। इससे पता चलता है कि आप लीडरशिप को उपचुनाव में अपनी हार दिख रही है और वे मुझे फंसाने और मेरे अभियान को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 19 जून के बाद विजिलेंस ब्यूरो की जांच में शामिल होऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *