• Fri. Dec 5th, 2025

चमत्कारी फूल से मिले मां लक्ष्मी की कृपा, नजर दोष भी होता मिट

05 जून 2025 : कनेर का फूल भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और हनुमान जी को प्रिय है. उनकी पूजा में पीले, सफेद और लाल कनेर के फूल अर्पित किए जाते हैं. पीले कनेर का फूल भगवान विष्णु को प्रिय है, जबकि सफेद और हल्के नारंगी कनेर के फूल माता लक्ष्मी, वीर हनुमान जी को चढ़ाते हैं. कनेर के फूल के कुछ उपाय हैं, जिनको करने से नजर दोष और कई प्रकार के संकट मिट जाते हैं, माता लक्ष्मी की कृपा से घर धन से भर जाता है. आइए जानते हैं कनेर के फूल के चमत्कारी उपायों के बारे में.

कनेर के फूल के उपाय

1. शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को पीले कनेर के फूल चढ़ाएं. उस समय ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. माता लक्ष्मी की कृपा से आपके धन, वैभव, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.

2. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा में 5 लाल कनेर के फूल चढ़ाएं. उस समय ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. हनुमान जी को कनेर का फूल चढ़ाने से भय और संकट दूर होते हैं. शत्रु से सुरक्षा प्राप्त होती है. बजरंगबली की कृपा से हर संकट मिट जाता है. शत्रु बाधा, नजर दोष, भूत-प्रेत से मुक्ति मिल जाती है.

3. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा कनेर के फूल से करें. उसके बाद 3 पीले कनेर के फूल सुखाकर अपनी तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. इस उपाय को करने से धन में वृद्धि होती है, व्यापार में लाभ होगा. खर्चों पर नियंत्रण रहता है.

4. यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या किसी जगह पर जाने में डर लगे तो उस स्थान पर लाल कनेर के फूल से हनुमान मंत्र जाप कर दें. हनुमान जी की कृपा से वह स्थान शुद्ध हो जाएगा. भय खत्म हो जाएगा. आप निर्भय होकर रहेंगे.

5. यदि आपको या परिवार के किसी सदस्य को नजर दोष है तो कनेर के फूल का टोटका कर सकते हैं. एक कनेर का फूल लेकर 7 बार नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से घुमाएं. फिर उस फूल को आग में या फिर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. बच्चों या बड़ों को लगी बुरी नजर तुरंत उतर जाती है.

6. मंगलवार की रात को हनुमान जी को लाल कनेर फूल चढ़ाएं. जो शत्रु परेशान कर रहा हो, उसका नाम मन में लेकर 11 बार ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् मंत्र का जाप करें. इस उपाय से शत्रु शांत होगा और फिर उसे पराजय का सामना करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *