• Fri. Dec 5th, 2025

10 रुपए से बनी 11 लाख की जीत, पंजाबी की रातों-रात बदली किस्मत!

पंजाब 05 जून 2025 : राजश्री 10 लॉटरियों में आए दिन 11-11 लाख रुपए के पहले ईनाम लगने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए 29 मई रात 8 बजे सम्पन्न हुए ड्रॉ में 11 लाख का पहला ईनाम अनमोल लॉटरी द्वारा बेची गई 10 रुपए की टिकट से लगा। 

ईनाम लगने की खुशी में कंपनी के अधिकारीगण राजकुमार वर्मा व वीरेश हिमानी ने अनमोल लॉटरी के मालिक विपन कुमार को गुलदस्ता, ट्रॉफी, 1 लाख का इंसैंटिव, आधा किलो चांदी देकर व केक कटवाकर सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी। 

इससे पहले 10 फरवरी 2025 को भी इस लॉटरी में 11 लाख का पहला ईनाम अनमोल लॉटरी द्वारा बेटी टिकट से ही निकला था। ऐसे ही राजश्री 50 वीकली लॉटरी शाम 7.30 बजे के ड्रॉ में भी 22 अप्रैल को 21लाख का पहला ईनाम अबोहर में ही लग चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *