जालंधर 16 मई 2025 जालंधर से पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस ने जालंधर पुलिस के साथ सांझा ऑपरेशन के तहत देर रात छाप मारकर अवतार नगर में किराए के मकान में बैठे जासूस को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जासूस द्वारा पाकिस्तान की खूफिया एजैंसी ISI को भारत की हर जानकारी एप्प द्वारा भेजी जा रही थी। बता दें कि भारत-पाक तनाव के बीच भारत की हर खबर को एप्प द्वारा पोस्ट करके पाकिस्तान को जानकारी दी जा रही थी।
फिलहाल गुजरात पुलिस जासूस को गिरफ्तार कर ले गई है, जिससे पूछताछ में बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। बता दें कि जासूस के बैंक खाते से हुआ 40 लाख का लेन-देन था और वह करोड़पति भी है।
