• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाबियों के लिए गोल्डन चांस, 500 में बनें करोड़पति

लुधियाना 11 मई 2025 पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बंपर 2025 की जबरदस्त सफलता के बाद अब पंजाब सरकार द्वारा डियर समर स्पेशल 2025 टिकट लांच की गई है। इसकी लांचिंग पंजाब राज्य लॉटरी के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर बिग स्टार जी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय दफ्तर में हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिग स्टार के राकेश आछा ने बताया कि इस बंपर का पहला इनाम  2.50 करोड़ रुपये है, जो जनता को दिए जाने की गारंटी है।     

इसके अलावा 20-20 लाख रुपये के 5 पुरस्कार और 10-10 लाख रुपये के 5 पुरस्कारों के साथ कई अन्य आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं। इस बंपर का ड्रा 21 जून 2025 को जिला परिषद भवन लुधियाना में माननीय जजों की देखरेख में निकाला जाएगा। आप इस ड्रॉ को विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।

इस बम्पर की टिकट पंजाब के सभी लॉटरी काउंटरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति मात्र 500 रुपये खर्च करके करोड़पति बनने का मौका पा सकता है। इसके अलावा नागालैंड राज्य द्वारा चलाई जा रही डीयर रथयात्रा बंपर लॉटरी भी उपलब्ध है, जिसका पहला पुरस्कार 3 करोड़ रुपये है, जिसका ड्रा 19 जुलाई 2025 को निकाला जाएगा। इस टिकट की कीमत 500 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *