पंजाब 04 मई 2025 : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार किसानों ने एक बार फिर पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि किसानों की करोड़ों की जमीनों को सरकार द्वारा कोड़ियों के भाव खरीदा जा रहा है। मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर अत्याचार किया जाता है। इसी के चलते केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए 7 मई को अमृतसर के देवीदासपुरा में 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है।
