पंजाब 22 अप्रैल 2025 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नाबालिगों को खास तोहफा दिया है। जी हां RBI ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को बैकिंग सेवा इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। अब बच्चे स्वतंत्र रूप से बचत/सावधि जमा खाते खोलने और संचालित करके अपना बैंक अकाउंट खुद ऑपरेट कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार RBI ने उक्त निर्देश सोमवार को सभी बैंकों को सर्कुलर के माध्यम से भेजे है, जिसमें कहा गया है कि अब बच्चों को अभिभावकों की मौजूदगी के बिना भी यह सुविधा दी जा सकती है।
साथ ही सर्कुलर में यह भी साफ किया है कि अगर नाबालिग बच्चा किसी कारणवश अकाउंट नहीं चला सकता तो अभिभावक के जरिए खाता खुलवाने और ऑपरेट करने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। कहा जा रहा है कि उक्त फैसला बच्चों को फाइनेंशियल रूप से जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।