माता-पिता सावधान – भिखारी निकला किडनैपर, मासूम बच्चियों को बनाया निशाना

जालंधर 22 अप्रैल 2025 जालंधर पुलिस ने शहर में से नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर किडनैप करके उन्हें अपने वश में कर भीख मंगवाने के लिए बेचने वाले अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 3 बच्चियां को बरामद किया है जिनमें से 2 बच्चियां जालंधर की है जबकि एक बच्ची बाहर की है। आरोपी राजेश कुमार (50) निवासी यू.पी. के खिलाफ थाना-8 की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी अनुसार यह आरोपी गलियों में जा-जा कर खुद की गरीबी का बहाना बना कर सहानुभूति लेता था। बच्चों को प्यार करता था और जब बच्चे उसे पहचान लेते तो आरोपी उन्हें बहलाकर साथ ले जाता था। कंजकों वाले दिन आरोपी राजेश ने एकता नगर से एक बच्ची को किडनैप किया, उसने बच्ची को पिता से भी ज्यादा प्यार देने का लालच दिया था।

दूसरी बच्ची हरगोबिंद नगर से किडनैप की गई थी। दोनों मामलों को लेकर थाना 8 और थाना रामामंडी में शिकायतें भी दर्ज थीं। हरगोबिंद नगर से किडनैप हुई बच्ची के परिजनों और इलाका निवासियों ने पुलिस की मदद से बच्ची को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए। बच्ची भी प्रवासी परिवार की थी। पुलिस को इनपुट मिले कि आरोपी कपूरथला का है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों को लेकर कपूरथला में रेड करके आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया जिससे जालंधर की बच्चियों समेत 3 बच्चियां मिली। इन बच्चियों में से 2 के उस्तरे से बाल काट दिए गए थे ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में माना कि उसने इन बच्चियों को भीख मंगवाने के आगे बेच देना था। पुलिस ने तीनों बच्चियों का मेडिकल करवाया है। इस बात को पुख्ता किया जा रहा है कि कहीं बच्चियों से दुष्कर्म न हुआ हो। पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रैस कान्फ्रैंस करके खुलासा कर सकती है। पुलिस इसका भी पता लगवा रही है कि आरोपी ने कितनी बच्चियां भीख के लिए बेच दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *