पंजाब का मेन हाईवे होगा बंद – सफर से पहले जानें जरूरी जानकारी

पंजाब 22 अप्रैल 2025  पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 23 अप्रैल से जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे को भोगपुर में अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार भोगपुर स्थित शुगर मिल में स्थापित किए जा रहे सी.एन.जी. प्लांट का विरोध एक बार फिर तेज हो गया है। सोमवार को डी.सी. हिमांशु अग्रवाल और एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली की अध्यक्षता में विभिन्न संस्थाए, मार्केट एसोसिएशन व किसान संगठनों के प्रतिनिधि मिले। संगठनों ने ज्ञापन देकर सी.एन.जी. प्लांट तुरंत बंद करने की मांग की, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो सका। 

इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं ने कहा कि  23 अप्रैल बुधवार को सुब ह10 बजे से जालंधर-पठानकोट हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा और जब तक सी.एन.जी. प्लांट का काम बंद नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि  सारे जालंधर का कूड़ा भोगपुर मिल में जाएगा, इससे साफ है कि वहां का माहौल खराब होगा और लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *