चंडीगढ़ 20 अप्रैल 2025 : अप्रैल का महीना छात्रों के लिए काफी मौज भरा रहा है, क्योंकि इस दौरान एक के बाद एक कई छुट्टियां आ रही हैं। इस महीने पंजाब में कुल 7 सरकारी छुट्टियां हैं। हालांकि, इनमें से कई छुट्टियाँ रविवार को भी पड़ीं। कई लोगों को 18, 19 और 20 अप्रैल को लंबे वीकेंड का फायदा उठाने का मौका भी मिला। इसके बाद इसी महीने एक और छुट्टी भी आ रही है।
पंजाब सरकार ने भी मंगलवार, 29 अप्रैल को राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल, 29 अप्रैल को भगवान परशु राम की जयंती बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जा रही है, जिसके मद्देनजर पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।