गुड़गांव, 08 अप्रैल 2025 : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भयानक हादसा हो गया। मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई किया सेल्टोज कार में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में मौजूद लोग समय रहते गाड़ी से नीचे उतर गए और उनकी जान बच गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। जब तक आग बुझती तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक, एक परिवार अपनी किया सेल्टोज गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से वृंदावन जा रहा था। यह परिवार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ गया और पलवल की तरफ जाने लगा। बताया जा रहा है कि जब गाड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचने वाली थी तो अचानक गाड़ी खराब होने लगी। अभी कार चालक ने गाड़ी को साइड किया ही था कि अचानक इसमें आग लग गई जिसके बाद गाड़ी में सवार सभी लोग नीचे उतर गए। अचानक आग की लपटें उंची होने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया। जब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अधिकारियों की मानें तो इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट अथवा गाड़ी का ओवर हीट होना है। फिलहाल आग के असल कारण पता नहीं लग पाए हैं।
