जलालाबाद 07 अप्रैल @ (जंग-ए-समाचार ब्यूराे) शिक्षा क्रांति का मकसद सरकारी स्कूलों का बहुपक्षीय विकास करना और उनमें नई क्रांति लाना है। मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों और शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में सरकारी स्कूलों के बहुपक्षीय विकास के लिए शुरू की गई परियोजना “पंजाब शिक्षा क्रांति” की आज पूरे सूबे में शुरुआत की गई है। इसी के तहत हलका विधायक जलालाबाद श्री जगदीप कंबोज गोल्डी ने जलालाबाद हलके के अधीन आने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल अलियाणा, सरकारी हाई स्कूल अलियाणा और सरकारी प्राइमरी स्कूल घट्टियां वाली बोदला में कुल 37 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट क्लास रूम, नए शौचालय, स्कूलों की चारदीवारी, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, खेल का सामान आदि रिपेयरिंग समेत किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
उनके साथ शिक्षा कोऑर्डिनेटर देवराज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, मुख्य अध्यापिकाएं ज्योति सेठिया और सिमरजीत कौर, मुख्य अध्यापक अश्विनी कटारिया आदि विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर विधायक श्री गोल्डी ने कहा कि शिक्षा क्रांति प्रोजेक्ट के जरिए सरकारी स्कूलों में बहुपक्षीय सुधार किया जा रहा है, ताकि अभिभावकों का रुझान फिर से सरकारी स्कूलों की ओर बढ़े। स्कूलों के बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई, पढ़ाई और नतीजों में सुधार हो रहा है, जिससे बच्चे भी स्कूल के माहौल से प्रभावित होकर खुशी-खुशी स्कूल आने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल अलियाणा में 15 लाख की लागत से दो स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए हैं, दो लाख की लागत से एक नया शौचालय बनाया गया है और एक लाख की लागत से दो शौचालय (लड़कों और लड़कियों के) की मरम्मत करवाई गई है। सरकारी हाई स्कूल अलियाणा में 3 लाख 10 हजार की लागत से स्कूल की चारदीवारी, 2 लाख 10 हजार की लागत से छतों की मरम्मत और 50 हजार की लागत से शौचालयों की मरम्मत की गई है। इसी तरह घट्टियां वाली बोदला में साढ़े सात लाख की लागत से एक क्लास रूम, 2 लाख 35 हजार की लागत से चारदीवारी, 1 लाख 35 हजार से नया शौचालय और 2 लाख 79 हजार से अन्य मरम्मत कार्य कराए गए हैं, जिससे स्कूल की रूपरेखा ही बदल गई है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल हंस राज, ब्लॉक प्रधान अरणीवाला साजन खेड़ा, सरपंच गुरजीत सिंह, स्कूल स्टाफ रतन सिंह, कोमल आहूजा, प्रियंका रानी, शकुंतला रानी, शिमलजीत सिंह, निशांत, सुनील कुमार, मीनू बाला, रमन कुमार आदि मौजूद रहे।