• Fri. Dec 5th, 2025

Chandigarh में शराब ठेके की रिकॉर्डतोड़ कीमत, इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

चंडीगढ़ 05 अप्रैल 2025  शराब के ठेकों की नीलामी का एक ऐसा मामला आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। सैक्टर-20 स्थित 4.22 करोड़ के शराब के ठेके के लिए शुक्रवार को हुई नीलामी में 55.50 करोड़ की चौंकाने वाली बोली लगी। 

चंडीगढ़ के इतिहास  में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी शराब ठेके की कीमत इतनी अधिक पहुंची है। वहीं शराब ठेके की इतनी बड़ी बोली लगने को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है कि यह गलती से हो सकता है कि 5 करोड़ के स्थान पर 55 करोड़ दर्ज हो गया हो। 

हालांकि कारोबारियों ने इसे साजिश करार दिया है। अब विभाग 55 करोड़ की बोली लगने वाले को 7 दीन में पैसा जमा कराने का समय देगा, वरना 25 लाख की ई.एम.डी. जब्त कर ली जाएगी। एक शराब के ठेके की इतनी बड़ी बोली को कुछ लोग सोची-समझी रणनीति बता रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *