• Fri. Dec 5th, 2025

WhatsApp कॉल और SMS पर नया अपडेट, तुरंत जानें बदलाव

पंजाब 31 मार्च 2025: दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला WhatsApp, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।  WhatsApp अपनी सेवा को और भी बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसके 3.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, और यह न केवल मैसेजिंग बल्कि Voice और Video के लिए भी बेहद लोकप्रिय है। अब, व्हाट्सएप को यूजर्स  डिफॉल्ट Calling और SMS App में यूज कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उक्त सेवा Iphone यूजर्स को ही मिल सकती है, जहां आप WhatsApp  को अपना डिफॉल्ट कॉलिंग और SMS ऐप बना सकते हैं। 

इन  Steps से WhatsApp को बनाएं कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए Default App

  • सबसे पहले, App स्टोर पर जाकर WhatsApp को अपडेट कर लें।
  • उसके बाद अपने iPhone की Settings में जाएं।
  • फिर Apps Option पर जाएं और Default Apps में करें Click
  • यहां आपको Calling और messaging के ऑप्शन मिलेंगे, जहां आप WhatsApp को Select कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप WhatsApp को अपने Default Calling और Messaging App के तौर पर Set कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *